किसी भी बात को नापने के लिये मात्रकों की अर्थात युनिट्स की ज़रूरत लगती है. कंप्युटर की मेमरी नापने के लिये भी किन्ही मात्रकों की तथा परिमाणों की ज़रूरत हैं. इन में से हम बहुत कम मात्रक जानते है. जैसे की मेगाबाईट, किलोबाईट तथा टेराबाईट आदि. असल में आजतक कंप्युटर की मेमरी इस से ज़्यादा नहीं बढ़ सकी है. किसी कंप्युटर इंजिनियर को भी इस के आगे वाले मात्रकों के बारे में जानकरी नहीं होगी! लेकिन कंप्युटर मेमरी की आज की रफ़्तार देखकर ऐसा लगता है की, आनेवाले कई सालों में हमे नये मात्रकों की जरूरत लग सकती हैं. रजनिकांत के ’इंदिरन’ अर्थात ’रोबोट’ नामक फ़िल्म में उसने अपना खुदका configuration बताने के लिये इसी मेमरी के किसी मात्रक का इस्तेमाल किया था. वह नीचे दियी गयी सूची में कौन सा है, इस का पता आप लगाईयेगा…!!!
१ बिट (० अथवा १) = बायनरी डिजिट
८ बिट्स = १ बाईट
१०२४ बाईट्स = १ केबी (किलोबाईट्स)
१०२४ केबी = १ एमबी (मेगाबाईट्स)
१०२४ एमबी = १ जीबी (गीगाबाईट्स)
१०२४ जीबी = १ टीबी (टेराबाईट्स)
१०२४ टीबी = १ पीबी (पेटाबाईट्स)
१०२४ पीबी = १ ईबी (एक्साबाईट्स)
१०२४ ईबी = १ झेडबी (झेटाबाईट्स)
१०२४ झेडबी = १ वायबी (योटाबाईट्स)
१०२४ वायबी = १ बीबी (ब्रॉंटोबाईट्स)
१०२४ बीबी = १ जीऑपबाईट्स
जीऑपबाईट्स यह कंप्युटर मेमरी नापने का सबसे बड़ा मात्रक है!